न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर बागबेड़ा के गाड़ाबासा का रहने वाला इंजन मिस्त्री राजेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसका एक हाथ बुरी तरह चकनाचूर हो गया है। यह घटना सोमवार शाम लगभग 7:00 बजे की है। राजेश कुमार दुर्ग राजेंद्र नगर साउथ बिहार एक्सप्रेस से जमुई जा रहा था। वह टाटानगर रेलवे स्टेशन पर पहुंचा और प्लेटफार्म नंबर दो पर ट्रेन पर सवार हुआ।
यह भी पढें – जमशेदपुर में बनेगा 30 बेड का अस्पताल, 100 बेड का बनेगा क्रिटिकल केयर यूनिट, 434 करोड रुपए से एमजीएम का जीर्णोद्धार
राजेश कुमार ने बताया कि वह ट्रेन पर चढ़ गया था। लेकिन इसी बीच किसी ने उसे धक्का दे दिया। इसके चलते वह गेट से नीचे गिर गया और एक हाथ उसका बुरी तरह जख्मी हो गया है। हाथ की हड्डियां टूट गई हैं। हादसा होते ही स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। स्टेशन मास्टर ने जीआरपी को इसकी सूचना दी। जीआरपी ने राजेश कुमार को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया है।