Home > Jamshedpur > जमशेदपुर में बनेगा 30 बेड का अस्पताल, 100 बेड का बनेगा क्रिटिकल केयर यूनिट, 434 करोड रुपए से एमजीएम का जीर्णोद्धार

जमशेदपुर में बनेगा 30 बेड का अस्पताल, 100 बेड का बनेगा क्रिटिकल केयर यूनिट, 434 करोड रुपए से एमजीएम का जीर्णोद्धार

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने डीसी ऑफिस में प्रशासनिक अधिकारियों से किया योजनाओं को धरातल पर लाने का मंथन
न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर :
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जमशेदपुर में एक साथ कई योजनाएं लाए हैं। इनमें 11 करोड़ रुपए की लागत से 30 बेड का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 100 बेड की क्रिटिकल केयर यूनिट की स्थापना और 434 करोड़ रुपए की लागत से के जीर्णोद्धार की योजना है। साथ ही 500 करोड़ रुपए की लागत से मानगो का फ्लाईओवर भी इन नई योजनाओं में शामिल है। इन योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए उन्होंने सोमवार को डीसी ऑफिस में बैठक की। इस बैठक में योजनाओं की प्रक्रिया आगे बढ़ाने को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मंथन किया। बैठक करने के बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि इन योजनाओं की प्रक्रिया कैसे आगे बढ़े। इस पर चिंतन हुआ है। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के अलावा अंतरराज्यीय बस अड्डा भी एनएच-33 पर बनाया जाएगा।

यह भी पढें – स्वास्थ्य मंत्री व डीसी के सीजीपीसी चुनाव की तारीख 15 दिन बढ़ाने का सिख समाज को आश्वासन देने के बाद भगवान सिंह के विरोधी खेमे में खुशी

इसे लेकर भी मंथन किया गया है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार जनोपयोगी काम कर रही है। दुर्घटना में मृत्यु पर आपदा प्रबंधन विभाग से एक लाख रुपए का मुआवजा दिया जा रहा है। उनकी सरकार सर्वजन पेंशन स्कीम लागू कर रही है। ओल्ड पेंशन स्कीम को भी शुरू किया गया है। पुलिसकर्मियों को क्षतिपूर्ति अवकाश दिया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य के सभी कर्मचारियों के लिए सरकार स्वास्थ्य बीमा योजना ला रही है। इनमें 5 लाख रुपए तक का कैश कार्ड कर्मचारियों को दिया जाएगा। इस बीमा योजना के तहत सरकारी कर्मचारियों के कुंवारे बेटों को भी शामिल किया गया है।
54 लाख रुपए की लागत से लगेगी रेलवे ओवरब्रिज पर स्ट्रीट लाइट
रेलवे ओवरब्रिज पर 54 लाख रुपए की लागत से स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी। रेलवे ओवर ब्रिज और पहुंच मार्ग का जो टेंडर पथ निर्माण विभाग ने निकाला था। उसमें स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था नहीं थी। ओवर ब्रिज बन जाने के बाद लोगों को लगा कि स्ट्रीट लाइट नहीं रहेगी तो लोग आवागमन कैसे करेंगे। यह बात स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता तक पहुंचाई गई। इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने पथ निर्माण विभाग को निर्देश देते हुए यहां 54 लाख रुपए की लागत से स्ट्रीट लाइट लगवाने की योजना तैयार कराई है। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि स्ट्रीट लाइट लगने के बाद जल्दी ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस ओवर ब्रिज का उद्घाटन करेंगे।
मानगो ओवर ब्रिज की फिर से बन रही डिजाइन
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि मानगो फ्लाईओवर जरूर बनेगा। सभी लोग इसे देखेंगे। उनके कुछ राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी इस बात का प्रचार कर रहे हैं कि फ्लाईओवर नहीं बन पाएगा। ऐसा नहीं है। फ्लाईओवर हर हाल में बनेगा। उन्होंने कहा कि टाटा स्टील इसमें पूरा सहयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि पुरानी जो डिजाइन बनी थी। उसमें शहर की कुछ यूटीलिटी को लेकर अड़चन आ रही है। इसलिए पथ निर्माण विभाग के अधिकारी अब नई डिजाइन बनाने की कवायद में जुटे हैं। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि वह जनता को फ्लाईओवर का तोहफा जरूर देंगे और मानगो की जनता को जाम से निजात दिलाएंगे।

You may also like
Jamshedpur Court: जमशेदपुर न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता का लंबी बीमारी के बाद निधन, कार्य से विरत रहे अधिवक्ता
Tusu Fare : बिष्टुपुर में 21 जनवरी को लगेगा विशाल टुसू मेला
Ranchi Street Market : डोरंडा में बनाई जाएगी मॉडर्न रोडसाइड मार्केट स्ट्रीट
Filaria : शहर व चार प्रखंडों में 10 से 25 फरवरी तक चलेगा फाइलेरिया उन्मूलन अभियान, खिलाई जाएगी दवा

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!