न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के कैरेज कॉलोनी में मोहम्मद रियाज उर्फ लकड़ी पर फायरिंग हुई थी। गोली लिकड़ी के पेट में लगी थी। लिकड़ी को इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया। इस मामले में पुलिस ने तफ्तीश शुरू की तो पता चला कि लिकड़ी पर शाहिद ने ही फायरिंग की है। इसके बाद पुलिस ने शाहिद को उठा लिया और उससे पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि पुलिस सोमवार को घटना का खुलासा कर सकती है।
यह भी पढें – बर्मामाइंस के कैरेज कॉलोनी में एफसीआई के ठेकेदार अजय पांडे पर अपराधियों ने की फायरिंग, टीएमएच में भर्ती
घटना के 3 दिन बाद पुलिस ने पीड़ित रियाज के बयान पर शाहिद और अफजल के खिलाफ फायरिंग मामले में प्राथमिकी दर्ज की है। रियाज ने पुलिस को बताया कि अफजल और शाहिद के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था। झगड़ा हो रहा था। उसने सुना तो वह विवाद सुलझाने के लिए गया था। इसी बीच शाहिद ने हथियार निकाल कर फायरिंग कर दी। वह अफजल को गोली मारना चाहता था। लेकिन, गोली अफजल को न लगकर रियाज को लग गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।