न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सीतारामडेरा के छात्र संकल्प दास का नामांकन वेल्लोर इंजीनियरिंग आफ टेक्नोलॉजी में कराने के नाम पर राहुल नामक युवक ने 16 लाख रुपए ठग लिए थे। छात्र संकल्प दास जब पढ़ने के लिए वेल्लोर गया तो वहां राहुल के साथ ही भी मौजूद थे। वहां संकल्प दास के साथ मारपीट की गई और उसे यह धमकी देकर वापस जमशेदपुर भेजा गया कि घर में कुछ बताओगे तो अंजाम बुरा होगा। विजय कुमार दास ने बताया कि संकल्प दास घर आकर गुमसुम रहता था। कुछ बताता नहीं था। जब सब ने उससे एडमिशन के लिए पूछा तो भी वह डरे होने की वजह से कुछ नहीं बोल रहा था। बाद में घर के लोगों ने वेल्लोर इंजीनियरिंग आफ टेक्नोलॉजी की प्रिंसिपल से बात की तो उन्होंने बताया कि संकल्प दास का वहां एडमिशन नहीं हुआ है। उनके साथ ठगी हुई है।
यह भी –मानगो चौक पर पुलिस ने अधेड़ का शव बरामद कर पोस्टमार्टम को भेजा, ठंड लगने से मौत
इसलिए वह लोग कानूनी कार्रवाई करें। इस मामले में संकल्प दास के चाचा विजय कुमार दास ने सीतारामडेरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इस मामले में पुलिस ने रविवार को ठगी करने की आरोपी राहुल कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया गया है। राहुल कुमार सिंह उलीडीह थाना क्षेत्र के शंकोसाई का रहने वाला है। राहुल सिंह के खिलाफ सीतारामडेरा में धोखाधड़ी करने की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज हुई थी। राहुल सिंह को पुलिस गिरफ्तार करने के बाद एमजीएम थाना ले गई। वहां उसकी मेडिकल जांच कराई गई। इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया और जेल भेजा गया।