न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो में रविवार को दोपहर से लेकर रात तक जाम रहा। दोपहर को जाम लगा तो ट्रैफिक पुलिस के पास बहाना था कि आदिवासी समाज द्वारा निकाले गए जुलूस के चलते जाम लग गया है। लेकिन जुलूस के गुजरने के 4 घंटे बाद जाम खत्म हुआ। मगर शाम होते ही फिर जाम शुरू हो गया। रविवार की शाम को दोपहर से भी भयंकर जाम रहा। न्यू पुरुलिया रोड पर मानगो चौक से मानगो थाने तक जाम की स्थिति रही। यही हालत ओल्ड पुरुलिया रोड की रही और पुरुलिया रोड पर भी काफी दूर तक वाहन जाम में फंसे रहे यही नहीं।
यह भी पढें – अब 14 जनवरी तक बंद रहेंगे कक्षा 5 तक के सरकारी व निजी स्कूल, प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने जारी किया आदेश
डिमना रोड मानगो ब्रिज, मानगो पुराना ब्रिज से लेकर मानगो बस स्टैंड एमजीएम रोड तक जाम बना रहा। जाम के चलते मानगो से साकची जाने और साकची से मानगो आने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जवाहर नगर के रहने वाले मोहम्मद सलीम किसी काम से साकची गए थे। उन्हें अपनी मां की दवा लेना था। मोहम्मद सलीम ने बताया कि साकची जाने और फिर वहां से वापस आने में 3 घंटे का समय लगा है। जाते वक्त दोपहर में भी वह जाम में फंस गए थे और फिर दोपहर में दवा खरीदने और साकची बाजार से कुछ सामान लेने के बाद शाम को जब लौटे तो फिर जाम लगा रहा। मोहम्मद सलीम का कहना है कि इतनी देर में तो वह जमशेदपुर से रांची पहुंच जाते। डिमना रोड के सुरेश कुमार भी जाम में फंसे रहे और इससे उनको काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। मानगो चौक के रहने वाले दुकानदार सुरेश गुप्ता का कहना है कि इस जाम में कई एंबुलेंस फंसी रहीं। एंबुलेंस को जाम पार करने में सवा घंटा लगा। इलाके के लोगों का कहना है कि ट्रैफिक पुलिस सिर्फ जुर्माना वसूलने में लगी रहती है। हेलमेट चेकिंग करती है। लेकिन, ट्रैफिक कंट्रोल के मामले में फिसड्डी साबित हो रही है।