इमरान हैदर रिजवी, कौशांबी : मंझनपुर थाना क्षेत्र के बाजापुर गांव के पास दारू पीकर कार चला रहे एक व्यक्ति ने साइकिल से मंझनपुर जा रही देवखरपुर गांव की रहने वाली छात्रा रेनू देवी को पीछे से टक्कर मार दी और फिर भागने के क्रम में उसकी साइकिल को 200 मीटर तक घसीटा। बाद में कार गड्ढे में पलट गई तो सभी वहां से फरार हो गए। कार तुलसीपुर गांव का रामनरेश चला रहा था। आसपास मौजूद लोगों ने छात्रा को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। घायल छात्रा रेनू देवी की मां कौशल्या देवी ने मंझनपुर थाने में इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करा दी है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
कौशल्या देवी ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी रेणु देवी मंझनपुर में एक निजी कंप्यूटर सेंटर में पढती है। वह रोज की तरह क्लास करने रविवार को मंझनपुर जा रही थी। तभी यह हादसा हुआ। उन्होंने कहा कि इस हादसे में उनकी बेटी रेणु देवी का एक हाथ और पैर टूट गया है। चेहरे, सीने और पीठ में भी चोट है। अपर पुलिस अधीक्षक कमल बहादुर सिंह ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपी चालक के खिलाफ कार्रवाई करेगी। चालक की तलाश की जा रही है।