न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: विदेश से मेडिकल में स्नातक के फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर राज्यों के मेडिकल काउंसिल से मेडिकल प्रैक्टिस के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के मामले में सीबीआई ने कार्रवाई शुरू कर दी है। सीबीआइ की टीम ने झारखंड सहित 14 राज्यों के 91 ठिकानों पर गुरुवार को एक साथ छापेमारी की। झारखंड के बोकारो में भी छापेमारी हुई है।
यह भी पढें – मोदी की मां हीरा बेन व फुटबॉलर पेले का निधन, ऋषभ पंत का एक्सीडेंट
बोकारो में चास के शिवशक्ति कालोनी निवासी विनोद कुमार के बेटे मुकेश कुमार के ठिकाने पर पहुंची सीबीआइ की टीम ने छानबीन में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं। मुकेश कुमार ने 2015 में रूस से एमबीबीएस करने का दावा किया है। सीबीआइ सूत्रों के अनुसार फाइनल परीक्षा में उन्हें असफल घोषित किया गया था। उन्होंने मेडिकल प्रैक्टिस के लिए बिहार मेडिकल काउंसिल से 27 अक्टूबर 2015 को रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसे राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड ने पकड़ा और फिर दर्ज प्राथमिकी में आरोपित बनाया है।