न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के सरजामदा में एवरग्रीन लवर्स सोसाइटी सरजामदा क्लब ने एक दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस फुटबॉल प्रतियोगिता में समाजसेवी युवा नेता विजय मछुआ मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किए गए। साथ में विशेष अतिथि के रूप में नगर उपाध्यक्ष रमेश सिंह मौजूद थे। कमेटी मेंबरों ने अतिथियों को फूल का गुलदस्ता और शाल देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि झामुमो नेता समाजसेवी विजय मछुआ ने फाइनल मैच का शुभारंभ फुटबॉल को किक मारकर किया। उनके साथ बारीडीह बस्ती के मुखिया नितिन मुखी, कमेटी अध्यक्ष बुद्धेश्वर मुर्मू, मार्शल देवगम, बाबूलाल, समीर दास, गणेश भूमिज, जेना सिंकू, किशुन सोरेन, सन हास द रवि पात्रों आदि मौजूद थे।
ремонт телефонов