न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : गल्फ में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले साकची के गैलेक्सी कंसलटेंसी के संचालक साधन पांडा को गुरुवार को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने साधन पांडा को गिरफ्तार कर लिया है। कार्यालय से 13 पासपोर्ट बरामद किए गए हैं।
पुलिस का कहना है कि साधन पांडा नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने के साथ ही पासपोर्ट जाली पासपोर्ट भी बनाता था। पुलिस साधन पांडा से साकची थाने में पूछताछ कर रही है। जबकि, साधन के कार्यालय में काम करने वाले दीपक, जुबेर और एक अन्य महिला फरार है।
पुलिस इन तीनों की भी तलाश में जुटी हुई है। गैलेक्सी कंसल्टेंसी का कार्यालय साकची के शताब्दी टावर की चौथी मंजिल पर है। शहनवाज ने बताया कि इन लोगों ने कई लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे लिए हैं। शाहनवाज ने दुबई में नौकरी के लिए कंसल्टेंसी को 30 हज़ार रुपए दिए थे।
उसको जाली ऑफर लेटर भी पकड़ा दिया गया था। इसके अलावा फ़ैज़ अहमद, शकील अहमद, तनवीर और काशिफ अली ने भी नौकरी के लिए रुपए दिए थे। लगभग 6 लाख रुपए की ठगी की बात कही जा रही है। शहनवाज का कहना है कि जब भी वह लोग नौकरी के बारे में पूछते थे। तो टाल दिया जाता था। आज यह सभी लोग दफ्तर पहुंचे और दफ्तर चलाने वाले साधन पंडा को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Pingback : साकची में सीजीपीसी कार्यालय से गायब चुनाव के नॉमिनेशन पेपर सदस्य गुरुदयाल सिंह के घर में मिले, मच