न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : फीफा विश्व कप जीतने वाली अर्जेंटीना की टीम के तेजतर्रार खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से रिटायरमेंट नहीं लेने का ऐलान किया है। उन्होंने मंगलवार को कहा कि वह अंतरराष्ट्रीय फुटबाल से संन्यास नहीं लेने जा रहे हैं। कतर में हुए फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप में पेनाल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना को फाइनल मैच में फ्रांस पर धमाकेदार जीत दिलाने वाले मशहूर खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने कहा कि उन्होंने बहुत कम समय में कोपा अमेरिका टूर्नामेंट और वर्ल्ड कप जीता है। उन्हें अपने परफॉर्मेंस पर काफी भरोसा है।
उन्होंने कहा कि वह वर्ल्ड चैंपियन के तौर पर फुटबॉल खेलना जारी रखेंगे। गौरतलब है कि अर्जेंटीना कई साल बाद वर्ल्ड चैंपियन बना है। 1986 में डिएगो माराडोना ने अर्जेंटीना को मेक्सिको में जीत दिलाई थी। मेसी ने कहा कि यह उनका बचपन का सपना था कि वह भी डिएगो माराडोना की तरह अर्जेंटीना को वर्ल्ड चैंपियन बनाएं। उनका यह सपना पूरा हुआ है। अर्जेंटीना के हेड कोच लियोनेल स्कैलूनी ने कहा है कि 2026 के वर्ल्ड कप मैच में अर्जेंटीना की तरफ से मेसी का स्वागत होगा। मैसी 2026 के वर्ल्ड कप मैच भी अर्जेंटीना की तरफ से खेलना चाहते हैं तो उन्हें अर्जेंटीना टीम के साथ बने रहना होगा। इसके पहले मेसी ने ऐलान किया था कि साल 2022 का वर्ल्ड कप उनका आखिरी मैच होगा। इसके बाद वह संन्यास ले लेंगे।
Pingback : कांग्रेस के पूर्व जिला उपाध्यक्ष मौलाना अंसार खान ने ‘देश प्रेमियों’ गाने पर भारत जोड़ो यात्