Home > Sports > फीफा विश्व कप जीतने के बाद अर्जेंटीना के फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से रिटायरमेंट नहीं लेने का किया ऐलान

फीफा विश्व कप जीतने के बाद अर्जेंटीना के फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से रिटायरमेंट नहीं लेने का किया ऐलान

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : फीफा विश्व कप जीतने वाली अर्जेंटीना की टीम के तेजतर्रार खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से रिटायरमेंट नहीं लेने का ऐलान किया है। उन्होंने मंगलवार को कहा कि वह अंतरराष्ट्रीय फुटबाल से संन्यास नहीं लेने जा रहे हैं। कतर में हुए फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप में पेनाल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना को फाइनल मैच में फ्रांस पर धमाकेदार जीत दिलाने वाले मशहूर खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने कहा कि उन्होंने बहुत कम समय में कोपा अमेरिका टूर्नामेंट और वर्ल्ड कप जीता है। उन्हें अपने परफॉर्मेंस पर काफी भरोसा है।

यह भी पढें- इंडियन सुपर लीग में बेंगलुरु एफसी ने जमशेदपुर एफसी को 1-0 से हराया, कश्मीरी मिड फील्डर दानिश फारुख भट्ट ने पांचवें मिनट में दागा गोल

उन्होंने कहा कि वह वर्ल्ड चैंपियन के तौर पर फुटबॉल खेलना जारी रखेंगे। गौरतलब है कि अर्जेंटीना कई साल बाद वर्ल्ड चैंपियन बना है। 1986 में डिएगो माराडोना ने अर्जेंटीना को मेक्सिको में जीत दिलाई थी। मेसी ने कहा कि यह उनका बचपन का सपना था कि वह भी डिएगो माराडोना की तरह अर्जेंटीना को वर्ल्ड चैंपियन बनाएं। उनका यह सपना पूरा हुआ है। अर्जेंटीना के हेड कोच लियोनेल स्कैलूनी ने कहा है कि 2026 के वर्ल्ड कप मैच में अर्जेंटीना की तरफ से मेसी का स्वागत होगा। मैसी 2026 के वर्ल्ड कप मैच भी अर्जेंटीना की तरफ से खेलना चाहते हैं तो उन्हें अर्जेंटीना टीम के साथ बने रहना होगा। इसके पहले मेसी ने ऐलान किया था कि साल 2022 का वर्ल्ड कप उनका आखिरी मैच होगा। इसके बाद वह संन्यास ले लेंगे।

You may also like
धालभूमगढ़ प्रखंड के पांडूदा गांव में बनेगा उप स्वास्थ्य केंद्र, विधायक रामदास सोरेन ने किया शिलान्यास
Jamshedpur: 19 अप्रैल को काशीडीह से धूमधाम से निकलेगी रामनवमी की शोभा यात्रा, खड़गपुर से आएंगे करतब दिखाने वाले
Jamshedpur: शहीद निर्मल महतो मेमो क्रिकेट ट्रॉफी के विजेता हुए पुरस्कृत
Ranchi: हटिया रेलवे स्टेशन से 73 बोतल शराब के साथ दो युवक गिरफ्तार, भेजा गया जेल+ वीडियो

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!