न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : इंडियन सुपर लीग के बेंगलुरु में शनिवार को हुए फुटबॉल मैच में बेंगलुरु एफसी ने जमशेदपुर एफसी को 1-0 से हरा दिया. बेंगलुरु की टीम से खेल रहे कश्मीरी मिड फील्डर दानिश फारुख भट्ट ने पांचवें मिनट में गोल दागकर बेंगलुरू एफसी को 1-0 से बढ़त दिला दी थी जो अंत तक कायम रही। इसके बाद पूरे खेल में बेंगलुरु एफसी की टीम हावी रही। जमशेदपुर एफसी खेल खत्म होने तक गोल करने को तरसती रही। जमशेदपुर एफसी के खिलाड़ी एक भी गोल नहीं दाग सके और मैच खत्म होने पर बेंगलुरू एफसी की टीम विजेता घोषित हुई।
पूरे खेल के दौरान कश्मीरी मिडफील्डर दानिश फारुख का दबदबा कायम रहा। जिधर दानिश फारुख फुटबॉल लेकर निकल जाते थे हड़कंप मच जाता था और उन्हें रोकने के लिए जमशेदपुर एफसी के खिलाड़ी जुट जाते थे। कई बार खिलाड़ियों ने हाथ से धक्का देकर फारुख को रोकने की कोशिश की। इस पर रेफरी ने खिलाड़ियों को येलो कार्ड भी दिखाया।
4 अंक पाकर फिसड्डी बनी है जमशेदपुर एफसी
जमशेदपुर एफसी की टीम इंडियन सुपर लीग के इस टूर्नामेंट में अंक तालिका में फिसड्डी है। जमशेदपुर एफसी ने 10 मैच खेले हैं। इनमें से वह एक मैच ही जीत सकी है। जबकि एक मैच ड्रा हुआ है। जमशेदपुर एफसी के कुल 4 अंक हैं और वह 11 टीमों की अंक तालिका में दसवें स्थान पर है। जमशेदपुर एफसी के नीचे नार्थ ईस्ट यूनाइटेड एफसी है। अंक तालिका में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी का अभी खाता तक नहीं खुला है। उसके 0 अंक हैं। अंक तालिका में मुंबई सिटी एफसी टीम 10 मैचों में 24 अंक हासिल कर टॉप पर है। दूसरे नंबर पर 10 मैचों में 22 अंक हासिल कर हैदराबाद एफसी है। तीसरे नंबर पर 10 मैचों में 20 अंक हासिल कर एटीके मोहन बागान की टीम है।
जमशेदपुर एफसी का अगला मैच 22 दिसंबर को
जमशेदपुर एफसी का अगला मैच 22 दिसंबर को गोवा से होगा। यह मैच जमशेदपुर में खेला जाएगा। 3 जनवरी को जमशेदपुर का मैच केरला ब्लास्टर्स से होगा। 7 जनवरी को जमशेदपुर का चेन्नई एफसी से मैच होगा। 13 जनवरी को जमशेदपुर एफसी का मैच ईस्ट बंगाल से है। जमशेदपुर एफसी का बेंगलुरु से 18 जनवरी को मैच होगा। 27 जनवरी को जमशेदपुर एफसी का मैच मुंबई सिटी एफसी से है।
Pingback : फीफा विश्व कप जीतने के बाद अर्जेंटीना के फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से