न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो के रोड नंबर एक स्थित डॉक्टर अशरफ बदर की क्लीनिक पर एक मरीज के परिजनों ने जमकर हंगामा किया। यह हंगामा शनिवार की रात को हुआ। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी पहुंची। परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस में भी की थी। पुलिस डॉक्टर अशरफ बदर को थाने ले गई।
जहां दोनों पक्षों में समझौता हुआ और परिजनों ने बताया कि डाक्टर अशरफ बदर ने मरीज के इलाज का पूरा खर्च देने का वादा किया है। लेकिन बाद में अशरफ बदर इससे मुकर गए। परिजनों का कहना है कि उन्होंने अपने क्लीनिक में आकर कहा कि वह फूटी कौड़ी नहीं देंगे। इसी के बाद हंगामा शुरु हुआ। हंगामा शुरु होने के बाद फिर पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराया गया।
डॉक्टर अशरफ बदर का कहना है कि उन्होंने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से मामले की शिकायत कर दी है। उनका आरोप है कि परिजनों ने उनसे दुर्व्यवहार किया है।
मानगो के जवाहर नगर रोड नंबर 6 के रहने वाले 16 वर्षीय किशोर मोहम्मद जैद खान के गाल ब्लैडर का ऑपरेशन मानगो रोड नंबर 1 स्थित डॉक्टर अशरफ बदर की क्लीनिक में हुआ था। गाल ब्लैडर में स्टोन था। डॉक्टर अशरफ बदर ने यह ऑपरेशन 2 अगस्त को किया था। किशोर मोहम्मद जैद खान के मामा मोहम्मद वली उल्ला खान ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 15 में रहते हैं। उन्होंने बताया कि किशोर के ऑपरेशन के बाद उसकी स्थिति बिगड़ने लगी थी।
यह भी पढें – परसुडीह के प्रमथ नगर में महिला की संदिग्ध मौत पर अस्पताल में बवाल, पुलिस ने पति और सास को लिया हिरासत में
इसके बाद वह लोग जैद खान को लेकर डॉक्टर अशरफ बदर के पास आए थे। इस पर डॉक्टर अशरफ बदर ने बच्चे का कई टेस्ट कराया और उसका इलाज शुरू कर दिया। बराबर इलाज चलता रहा। लेकिन जैद खान को आराम नहीं मिला। जैद खान काफी तकलीफ में रहता था। रात भर तड़पता रहता था। इस पर वलीउल्ला खान ने शनिवार को डॉ अशरफ बदर को फोन किया और कहा कि अगर वह कहें तो किशोर को टीएमएच में दिखाया जाए। वली उल्ला खान का कहना है कि डॉक्टर अशरफ पहले तो चुप रहे। बाद में कहा ठीक है बच्चे को टीएमएच ले जाइए और यह कहकर फोन काट दिया। डाक्टर अशरफ ने बताया कि परिजन किशोर मोहम्मद जैद खान को लेकर टीएमएच पहुंचे। टीएमएच में वह डाक्टर अक्षय कुमार से मिले। अक्षय कुमार ने बच्चे को देखते ही कहा कि केस काफी बिगड़ गया है। इसका इलाज यहां नहीं होगा। इस पर किशोर के परिजन रोने लगे तो डॉक्टर अक्षय कुमार ने बच्चे का इलाज शुरू किया। और सारी रिपोर्ट ली। दवा देखने के बाद डाक्टर अक्षय कुमार ने परिजनों को बताया कि बच्चे की टीवी की दवा चल रही है और इसकी रिपोर्ट में क्या टीवी का होना पाया गया है। पर जब सारी रिपोर्ट दिखाई तो उसमें टीवी की जांच रिपोर्ट नहीं थी। इस पर डॉ अक्षय कुमार ने परिजनों से कहा कि वह डॉक्टर अशरफ बदर से पूछें कि जिस चीज की जांच नहीं हुई उसकी दवा क्यों दी जा रही है। बच्चे को काफी हार्ड दवा दी जा रही है, जो नहीं दी जानी चाहिए थी। इसी के बाद परिजन क्लीनिक में आए और डाक्टर अशरफ बदर से पूछा कि जांच नहीं हुई उसकी दवा क्यों दी जा रही है। इसी को लेकर बवाल हुआ
Pingback : इंडियन सुपर लीग में बेंगलुरु एफसी ने जमशेदपुर एफसी को 1-0 से हराया, कश्मीरी मिड फील्डर दानिश फारुख
Pingback : डॉक्टर अशरफ बद्र ने मरीज के परिजनों पर साधा निशाना, बोले सोशल मीडिया पर बदनाम किया तो करेंगे कानू
Pingback : आदिवासी स्टाफ को खड़ा कर कांग्रेस के नेता रियाज खान पर मुकदमा दर्ज कराने को लेकर आदिवासी जन कल्या