न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो में वार्ड नंबर 10 में शंकोसाई रोड नंबर 5 जयप्रकाश नगर में जमीन पर कब्जे को लेकर बवाल हुआ है। यहां रवि सिंह सरदार, उनकी पत्नी कमला देवी, रवि की बेटी बाबरी सिंह सरदार की जमीन पर कुछ लोग कब्जा कर रहे हैं।
यह भी पढें – केंद्र सरकार ने कच्चे तेल पर घटाया विंडफाल टैक्स, एटीएफ पर भी दी राहत, कंपनियों का बढ़ेगा मुनाफा
प्लाट नंबर 1552, 1553 खाता संख्या 312 पर 10 कट्ठा जमीन का विवाद है। रंजीत प्रसाद और उनके सहयोगी इस पर कब्जा कर रहे हैं। बताते हैं कि बाबरी सिंह सरदार की जमीन की नापी कर बताया जा रहा है कि उनकी छोटी सी जमीन है। जबकि उनकी बाकी जमीन रंजीत प्रसाद की बताई जा रही है। इसी को लेकर बवाल हुआ है। बवाल की जानकारी मिलते ही बिरसा सेना के दिनकर कच्छप अपने कार्यकर्ताओं के साथ वहां पहुंचे और जमीन की घेराबंदी शुरू कर दी। उनका कहना है कि बाबरी सिंह सरदार की जमीन को रंजीत प्रसाद की बताया जा रहा है। दिनकर का कहना है कि सीओ भी इस मामले में रंजीत प्रसाद से मिले हुए हैं और उनके निर्देश पर ही गलत नापी कराई जा रही है। घेराबंदी की जानकारी मिलते ही रंजीत प्रसाद भी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और निर्माण कार्य रुकवा दिया है। फिर भी बिरसा सेना के लोग घेराबंदी कर रहे हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया है। थाने पर मामला सुलझाया जाएगा।
Pingback : उलीडीह के डिमना चौक पर शराब की दुकान का ताला तोड़कर चोरी, प्राथमिकी दर्ज – News Bee
Pingback : बर्मामाइंस के कैरेज कॉलोनी में एफसीआई के ठेकेदार अजय पांडे पर अपराधियों ने की फायरिंग, टीएमएच मे