न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जिला कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के प्रभार ग्रहण समारोह में मौलाना अंसार खान की बाइक रैली सब पर भारी पड़ी। मौलाना अंसार खान ने सोमवार को अपने मानगो स्थित आवासीय कार्यालय से बाइक रैली निकाली। उनकी बाइक रैली में खासी भीड़ देखी गई। बाइक रैली से मौलाना अंसार खान जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के बारीडीह मैदान स्थित कार्यक्रम में पहुंचे और वहां से जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के साथ ही साकची और तिलक पुस्तकालय पहुंचे।
मौलाना अंसार खान जिस मेहनत से पार्टी को आगे बढ़ाने में जुटे हुए हैं। इससे उनका कद काफी ऊंचा हुआ है। कांग्रेस में शामिल होने के बाद से ही मौलाना अंसार खान रोज जनता की सेवा में लगे रहते हैं। मानगो में कोई ऐसी जगह नहीं बची। जहां उन्होंने स्ट्रीट लाइट न लगवाई हो। हर तरफ रात में उजाला रहता है। इसके अलावा जनता की समस्या का समाधान करने वह अधिकारियों के पास पहुंच जाते हैं।
Pingback : बाराद्वारी में शहर की खरीद बिक्री के नाम पर 12 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोपी सीतारामडेरा से गिरफ