न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : साकची में बसंत टॉकीज के पास निर्माणाधीन हनुमान मंदिर को लेकर बवाल हुआ। शुक्रवार की देर रात भी बवाल हुआ था। इसके बाद एसडीओ पहुंचे थे और हंगामा कर रहे लोगों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठियां भी पटकी थीं। शनिवार को फिर बवाल हुआ। बवाल की सूचना पाकर एसडीओ पीयूष कुमार सिन्हा मौके पर पहुंचे और पुलिस फोर्स बुलाई।
पुलिस ने हालात को किसी तरह नियंत्रित किया। इसके बाद एसडीओ ने निर्माणाधीन हनुमान मंदिर का जायजा लिया। यहां पहले से धारा 144 लगी हुई है। इसकी अवधि खत्म हो रही थी। एसडीओ ने फिर 2 महीने के लिए यहां धारा 144 बढ़ा दी है। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया है कि कोई भी गुट निर्माण कार्य ना करे।
इसे भी पढ़ें – डीसी विजया जाधव ने दो बदमाशों को किया तड़ीपार, चार की CCA निरुद्ध अवधि में विस्तार, 4 रोज थाने पर लगाएंगे हाजिरी
वरना, कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि धैर्य बनाए रखें। जो भी काम होगा नियमानुसार होगा। नियम के विरुद्ध किसी को भी काम नहीं करने दिया जाएगा।
Pingback : एक्सएलआरआइ के होमकमिंग में जुटे पूर्ववर्ती विद्यार्थी, सबने कहा एक्सएल है मेरी जान, कइयों को मिल