न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : उलीडीह थाना क्षेत्र के कालिका नगर में शुक्रवार की शाम एक व्यक्ति समर पाल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अमरपाल की उम्र 63 वर्ष बताई जा रही है। समर पाल का कोरोना काल से ही दिमाग काम नहीं कर रहा था। तब वह बेरोजगार हो गया था। उसके बाद से वह तनाव में था। उसका इलाज चल रहा था। शुक्रवार की शाम उसने अपने घर में फांसी लगा ली। घटना के समय समर पाल की पत्नी समूली पाल दूसरे कमरे में थी।
यह भी पढें – आजाद नगर के पार्टी की रहने वाली महिला से ऐमेज़ॉन में नौकरी दिलाने के नाम पर ₹189000 की ठगी, साइबर पुलिस ने शुरू की जांच
वह समर पाल के कमरे में गई तो देखा कि वह फांसी पर लटका हुआ है। इस पर उन्होंने मोहल्ले वालों को बुलाया पुलिस को भी सूचना दी गई। पुलिस भी पहुंची। सब ने मिलकर समर पाल को उतारा तो देखा कि उसके प्राण पखेरू उड़ चुके हैं। समर पाल की पत्नी ने बताया कि समर पाल साकची में लाइफ लाइन नर्सिंग होम के पास समोसा बेचता था। कोरोना काल में उसकी दुकान बंद हो गई थी। तभी से वह तनाव में था। समर पाल का एक बेटा गुड़गांव में नौकरी करता है। उसको घटना की जानकारी दे दी गई है।
Pingback : न्यू कपाली बस्ती में कुत्ते के भौंकने के विवाद में एक पक्ष के लोगों ने दो सगे भाइयों को लाठी-डंडे व