न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : उत्पाद विभाग ने गुरुवार को बागबेड़ा, सुंदरनगर, परसुडीह और गोविंदपुर इलाके में छापामारी की है। उत्पाद विभाग की टीम ने सबसे पहले बागबेड़ा के प्रधान टोला और सोमाय झोपड़ी में छापामारी की। इसके बाद सुंदर नगर के केड़ो गांव में छापामारी की गई। परसुडीह के लाइन टोला और गोविंदपुर के मशीन बस्ती में भी छापामारी की गई।
यह भी पढें – सोनारी में भारत सेवाश्रम संघ के छात्र पर हुआ जानलेवा हमला
इस छापामारी में 200 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद की गई है और 9 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई है। छापामारी के दौरान अवैध शराब बेच रहे लोग फरार हो गए। 4 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इन चारों की तलाश की जा रही है।