न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : आजाद नगर थाना क्षेत्र के बावनगोड़ा स्थित लिटिल स्टार स्कूल से 25 हजार रुपए और दो मोबाइल की चोरी करने वाले आरोपी गुलजार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
इसे भी पढ़ें –पटमदा के काश्मार पंचायत के गेंगाड़ा गांव में राशन डीलर लोगों को नहीं दे रहा चावल, डीसी ऑफिस में प्रदर्शन
बुधवार को पुलिस ने गुलजार को लिखा पढ़ी करने के बाद जेल भेजा। आजाद नगर थाना पुलिस ने बताया कि स्कूल में ताला तोड़कर गुलजार ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी और छापामारी कर उसे उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल