न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बिरसानगर में पीएम आवास योजना के फ्लैट के लिए फिर आवेदन मांगे जा रहे हैं। जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) ने आवेदन लेना शुरू कर दिया है। बिरसानगर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत फ्लैट बन रहे हैं।
इसे भी पढ़ें – साकची स्थित बसंत टॉकीज में राजेंद्र ज्वेलर्स में अंगूठी की चोरी, पुलिस ने आरोपी दंपति को हिरासत में लेकर शुरू की पूछताछ
9592 फ्लैट बनाए जाएंगे। इसके लिए 4670 लाभुक आवेदन कर चुके हैं और उन्हें फ्लैट आवंटित हो चुका है। यहां 8 मंजिला अपार्टमेंट बनाए जा रहे हैं। इनमें से कुल 32 ब्लॉक में 9592 फ्लैट बनेंगे। 7372 फ्लैट का निर्माण शुरू हो चुका है।
इसे भी पढ़ें – पीएम आवास योजना के तहत मकान बना रहे लाभुक से नगर निगम ने मांगा नक्शा, रोका निर्माण
फ्लैट के लिए आवेदन वही कर सकते हैं जो 17 जून साल 2015 से पहले से जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के इलाके में रह रहे हैं और जिनकी आमदनी तीन लाख रुपए सालाना से कम है। इन लोगों को बैंक में 5000 रुपए का भुगतान कर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
Pingback : गुड़ाबांदा समेत सभी प्रखंड में टीबी जांच को लगाए गए 55 कैंप, टीबी के 13 मरीज चिन्हित – News Bee