न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो के रांची टाटा मार्ग एनएच-33 पर होटल सिटी इन की बिल्डिंग में मंगलवार की शाम दरार आ गई है। इस बिल्डिंग में दरार आई है उसमें दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास केंद्र चलता है। बिल्डिंग थोड़ा झुक गई है। बिल्डिंग के गिरने की आशंका है। इसे देखते हुए कौशल विकास केंद्र के संचालकों ने बिल्डिंग को खाली कर दिया है।
इस बिल्डिंग को किराए पर लेकर संचालक कौशल विकास केंद्र चलाते थे। यहां मौजूद सभी छात्रों को एनएच-33 पर ही एक दूसरी बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया गया है।
छात्रों का कहना है कि लगभग 6:30 बजे अचानक एक तेज आवाज आई और फिर बिल्डिंग की दीवार में दरार आ गई। नीचे से लेकर ऊपर 4 मंजिला तक दरार आई है। आशंका जताई जा रही है कि यह बिल्डिंग किसी भी समय गिर सकती है।
इलाके में अफरा-तफरी मच गई है। घटना की जानकारी मिलने पर आजाद नगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में रखा गया है। बिल्डिंग की तरफ किसी को जाने नहीं दिया जा रहा है। बिल्डिंग गिरने की आशंका में पूरा सिटी इन होटल खाली करा लिया गया है।होटल की दूसरी बिल्डिंग में मौजूद लोग भी दहशत में थे। उन्होंने कमरों में रहने से इंकार कर दिया। सभी लोगों ने होटल छोड़ दिया है। घटना की जानकारी मिलने पर मानगो नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे। एसडीओ भी मौके पर पहुंचे। बिल्डिंग के मालिक से पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जाएगी।