न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : गोविंदपुर थाना क्षेत्र के लुआ बस्ती का रहने वाला युवक नारायण गोप सड़क हादसे का शिकार हो गया है। घटना शनिवार की दोपहर की है। वह बाइक पर दो अन्य युवकों के साथ कहीं जा रहा था। रास्ते में अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। इलाके के लोगों ने उसे सड़क पर पड़े देखा तो परिजनों को जानकारी मिली। परिजन मौके पर पहुंचे और इलाज के लिए नारायण गोप को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाके के लोगों का कहना है कि ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी और चालक फरार हो गया। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घायल नारायण गोप के भाई संजय कुमार ने बताया किनारायण गोप की उम्र 26 साल है वह मजदूरी का काम करता है।
admitted in MGM hospital, jamshedpur, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, victim of road accident, Youth living in Lua township of Govindpur police station area, एमजीएम अस्पताल में भर्ती, गोविंदपुर थाना क्षेत्र के लुआ बस्ती का रहने वाला युवक सड़क हादसे का शिकार, जमशेदपुर न्यूज़