न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : पोटका प्रखंड के कोवाली थाना क्षेत्र के हल्दीपोखर में चावल बाजार में एक सैलून की दुकान को असामाजिक तत्वों ने शुक्रवार की रात आग लगा दी थी। यह दुकान मनमोथो प्रमाणिक की है। पूरी दुकान जलकर राख हो गई है। अब मन मनमोथो के परिवार के सामने जीवन यापन करने की समस्या है। सैलून ही एक सहारा था। इस मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ऑल इंडिया महापद्मनंद कम्युनिटी एजुकेटेड एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अनिल प्रकाश ने गुरुवार को डीसी को ज्ञापन सौंपकर मनमोथो को मुआवजा देने की मांग की है।
demanding compensation by giving memorandum to DC, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, Salon shop burnt to ashes in rice market in Haldipokhar of Kovali police station area, एमजीएम में भर्ती, कोवाली थाना क्षेत्र के हल्दीपोखर में चावल बाजार में सैलून की दुकान जलाकर कर दी राख, डीसी को ज्ञापन देकर मुआवजा की मांग