कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण का केंद्र मिलिट्री बैंड रहा
रवि मिश्र, रांची : एस्क्लेपियस वैलनेस ने बुधवार को अपनी आठवीं सालगिरह मनाई। रांची के मैथन मैरिज पैलेस में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्था स्वास्थ्य और उससे संबंधित क्षेत्र में काम करते हुए एक नया कीर्तिमान को स्थापित किया है। इस विशेष आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लैक डायमंड मिस्टर सत्यानंद पांडे आए। वह लातेहार के मोगर के रहने वाले हैं।