न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बिरसा नगर थाना क्षेत्र के जो नंबर 1 डूंगरी टोला की रहने वाली महिला की बेटी से दारू बेचने वाला मनोज छेड़छाड़ करता है। महिला बेटी को घर में छोड़कर रविवार को काम पर गई थी। वह रेजा कुली का काम करती है। लौट कर आई तो बेटी ने उस से शिकायत की कि मनोज ने उसके साथ छेड़छाड़ की है। इस पर वह मनोज से पूछने गई तो मनोज ने उसे मारपीट कर जख्मी कर दिया। महिला के सर में चोट लगी है। एमजीएम अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। महिला ने अपने मामले की शिकायत बिरसा नगर थाने में कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गौरतलब है इन दिनों जमशेदपुर में दबंगई की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। लोगों में पुलिस का कोई खौफ नहीं है। लोग खुलेआम मारपीट कर लोगों को जख्मी कर रहे हैं। परेशान लोग पुलिस से शिकायत करने पहुंचते हैं। लेकिन, अधिकतर मामलों में कार्रवाई नहीं हो पाती। इससे दबंगों के हौसले बुलंद हैं।
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, The liquor seller molests the daughter of a woman resident of Dungri Tola, was beaten up and injured for protesting., zone number one of Birsa Nagar police station area, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, बिरसा नगर थाना क्षेत्र के जोन नंबर एक डुंगरी टोला की रहने वाली महिला की बेटी से दारू बेचने वाला करता है छेड़छाड़, विरोध करने पर मारपीट कर किया घायल