न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : एमजीएम मेडिकल कॉलेज में रविवार को पारा मेडिकल स्टाफ एसोसिएशन के अध्यक्ष रामकृष्ण महतो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जेएसएससी की नियुक्ति प्रक्रिया पर सवाल उठाया है। इसमें कहा गया है कि पारा मेडिकल से संबंधित जो विज्ञापन निकाला गया है। उसमें कई त्रुटियां हैं। मांग की गई है कि आपथालमिक में असिस्टेंट टेक्नीशियन और एनेस्थीसिया टेक्निशियन को भी आवश्यकता अनुसार इसी विज्ञापन संख्या में जोड़कर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जाए। झारखंड सरकार डिप्लोमा सर्टिफिकेट कोर्स का प्रशिक्षण देती है। इसलिए ड्रेसर के लिए सर्टिफिकेट कोर्स अनिवार्य किया जाए। सुरक्षित कोर्स के लिए सुरक्षित पद पर ही नियुक्ति की जाए। सरकारी मेडिकल कालेजों से उत्तीर्ण होना अनिवार्य किया जाए। झारखंड राज्य पारा मेडिकल परिषद से रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य किया जाए। अनिवार्य अनुभव 2 वर्ष किया जाए। अनिवार्य अनुभव में 500 बेड के अस्पताल की बाध्यता को समाप्त किया जाए। सभी डिप्लोमा लेवल को एक समान और उम्र सीमा में 2010 का कट ऑफ डेट दिया जाए। रामवृक्ष महतो ने बताया कि आपथाल्मिक असिस्टेंट ,डायलिसिस टेक्निशियन और एनेस्थीसिया टेक्निशियन को छोड़कर पदनाम, वेतनमान और न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता से संबंधित मांग की गई हैं। इसमें कहा गया है कि पद क्रम संख्या 5 में ईसीजी की योग्यता में एसीएचओ को हटाकर कार्डियो किया जाए। टेक्निकल असिस्टेंट के पद क्रम संख्या 10 में ओटी टेक्नीशियन और अलग सुरक्षित के साथ जेएसएपीसी से पंजीयन होना अनिवार्य किया जाए। रामवृक्ष ने बताया कि इन मांगों से संबंधित ज्ञापन रांची में रिम्स ने तृतीय श्रेणी के पदों के लिए निकाला गया है। अपनी मांगों का ज्ञापन पारा मेडिकल स्टाफ एसोसिएशन ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अलावा रिम्स के निदेशक और स्वास्थ्य मंत्री को भी भेज दिया है।
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, organised press conference in Jamshedpur Jharkhand, Para medical association raises demand of change in Recruitment process, एमजीएम में भर्ती, एमजीएम मेडिकल कॉलेज में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पारा मेडिकल स्टाफ एसोसिएशन ने भर्ती को लेकर उठाई 12 मांग, जमशेदपुर न्यूज़