न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : दुमका में पेट्रोल डालकर जलाई गई एक युवती के मामले में लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है। नेहरू कॉलोनी विकास समिति ने आरडी टाटा गोलचक्कर पर सोमवार को प्रदर्शन किया और युवती की जलाकर हत्या करने वाले आरोपी राजेश राउत का पुतला फूंका। नेहरू कॉलोनी विकास समिति के संतोष मुखी ने बताया कि दुमका में एक युवती को पेट्रोल से जला दिया गया था। उसके प्रेमी ने इस घटना को अंजाम दिया था। युवती की रांची के रिम्स में बाद में मौत हो गई थी। उन्होंने कहा कि जब तक इस तरह के आरोपियों को कड़ी सजा नहीं दी जाएगी तब तक इस तरह का कृत्य होता रहेगा।
Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, People burn effigy of killer of a girl in RD Tata Golchakkar in Jamshedpur Jharkhand, जमशेदपुर न्यूज़, दुमका में पेट्रोल डालकर जलाई गई युवती के मामले में आरडी टाटा गोलचक्कर पर प्रदर्शन, फूंका हत्यारोपी राजेश राउत का पुतला