न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : पश्चिम बंगाल के हावड़ा में झारखंड के कांग्रेस के तीन विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी का मामला सीआईडी परत दर परत खोल रही है। जांच में पता चला है कि यह तीनों विधायक 20 जुलाई को गुवाहाटी गए थे। वहां किसी पार्टी के बड़े वरिष्ठ नेताओं से उनकी मुलाकात हुई थी और राजनीतिक स्थिति पर मंथन किया था। इसके बाद 21 जुलाई को गुवाहाटी से लौटने पर कोलकाता में शेयर ट्रेडर महेंद्र अग्रवाल से 75 लाख रुपए लिए थे। 75 लाख रुपए लेकर यह लोग रांची लौट गए थे। सीआईडी को यह 75 लाख रुपए लेने के सीसीटीवी फुटेज भी मिल गए हैं। दूसरी बार, 30 जुलाई को यह तीनों विधायक कोलकाता पहुंचे और शेयर ट्रेडर महेंद्र अग्रवाल से 49 लाख रुपए लिए थे। यह रकम लेने के बाद जब वह रांची लौट रहे थे, तभी पकड़े गए।
मध्यस्थ के बचाव में जुटी दिल्ली पुलिस, सीआईडी को नहीं करने दी कार्रवाई
सीआईडी जांच में खुलासा हुआ है कि इन तीनों विधायकों और एक पार्टी के बड़े नेताओं के बीच मध्यस्थता करने वाला व्यक्ति सिद्धार्थ मजूमदार है। वह दिल्ली में रहता है। सीआईडी की टीम सिद्धार्थ मजूमदार से पूछताछ के लिए दिल्ली गई थी। लेकिन, दिल्ली पुलिस ने सिद्धार्थ मजूमदार से पूछताछ करने से सीआईडी को रोक दिया। इसके बाद सीआईडी खाली हाथ वापस आ गई है। बंगाल की सीआईडी ने सिद्धार्थ के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया है। दूसरी तरफ, 2 दिन पहले जामताड़ा के विधायक इरफान अंसारी कोलकाता में एक पूजा पंडाल पर पहुंचे। यहां उन्होंने दुर्गा जी की प्रतिमा के सामने हाथ जोड़कर उनसे अपने लिए प्रार्थना की और मन्नत मांगी। पुजारी से अपने हाथ में दुर्गा पूजा का धागा भी बंधवाया। इस तरह विधायक ने एकता की मिसाल पेश की।
सीबीआई की जांच चाहते हैं तीनों आरोपी विधायक
झारखंड कांग्रेस से निलंबित तीनों विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी चाहते हैं कि इस मामले की जांच सीबीआई करे। क्योंकि सीबीआई केंद्र सरकार के अधीन है। इन तीनों विधायकों ने हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की थी। इसे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया और कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच सीआईडी ही करे। गौरतलब है कि विधायकों के सीबीआई से जांच की मांग करने से बहुत कुछ साफ हो गया है। राजनीति के जानकारों का कहना है कि इसी से क्लीयर है कि यह तीनों विधायक क्या चाहते हैं और इनके बचाव में कौन लोग जुटे हुए हैं।
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, MLA Irfan Ansari caught in Bengal with cash Rajesh Takshak Naman Vixal Who had gone twice Guwahati CID disclosed the amount taken from share trader in Bengal, News Bee news, एमजीएम में भर्ती, कोलकाता में शेयर ट्रेडर से लिए थे रुपए, जमशेदपुर न्यूज़, दो बार गुवाहाटी गए थे बंगाल में कैश के साथ पकड़े गए झारखंड के तीन कांग्रेसी विधायक, मध्यस्थता करने वाले सिद्धार्थ मजूमदार को बचाने में जुटी दिल्ली पुलिस
Pingback : गुजरात में 182 सीटों में से 89 सीटों पहले चरण का मतदान शुरू – News Bee