न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो थाना क्षेत्र के सहारा सिटी अपार्टमेंट में बुधवार की रात जमकर बवाल हुआ। यहां सहारा सिटी डेल्टा बी में रहने वाले मोहम्मद करीम ने अपने फ्लैट में बुधवार की शाम लगभग 5:00 बजे ईद मिलाद उन नबी का झंडा लगा दिया था। इसके बाद कुछ लोग मोहम्मद करीम के फ्लैट के पास पहुंचे और नीचे खड़े होकर हंगामा काटा। मोहम्मद करीम का आरोप है कि इन लोगों ने गाली-गलौज की और ईद मिलाद उन नबी का झंडा उतारने को कहा।
मोहम्मद करीम ने जब झंडा उतारने से मना किया तो उन को धमकी दी गई और जबरन झंडा उतरवा दिया गया। इसी तरह कई फ्लाइट से झंडे उतरवाए गए। घटना की जानकारी मिलने पर मुस्लिम समाज के लोगों में नाराजगी है। मोहम्मद करीम के साथ मुस्लिम समाज के दर्जनों लोग मानगो थाना पहुंचे और थाना प्रभारी से इसकी शिकायत की है। इसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
मोहम्मद करीम ने थाना प्रभारी से मांग की है कि ईद मिलादुन्नबी का झंडा जबरन उतरवाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा है कि कुछ लोग सहारा सिटी के साथ ही पूरे शहर का माहौल बिगाड़ना चाहते हैं। इन पर कार्रवाई होनी चाहिए। कांग्रेस के नेता बबलू नौशाद और तंजीम अहले सुन्नत वल जमात के पदाधिकारियों ने पुलिस से मांग की है कि इस मामले में वह कार्रवाई करे।