Home > Jamshedpur > दुर्गा पूजा के दौरान ड्रंक ड्राइव और मॉडिफाइड साइलेंसर के साथ तेज गाड़ी चलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, डीसी ने जोनल व सुपर जोनल मजिस्ट्रेट के साथ की बैठक

दुर्गा पूजा के दौरान ड्रंक ड्राइव और मॉडिफाइड साइलेंसर के साथ तेज गाड़ी चलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, डीसी ने जोनल व सुपर जोनल मजिस्ट्रेट के साथ की बैठक

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : दुर्गा पूजा में नवमी और विसर्जन जुलूस को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। यातायात व्यवस्था पटरी पर रखने के लिए बैरिकेडिंग लगाई जा रही है। इसके अलावा, नदी घाट की साफ सफाई कर दी गई है। डीसी विजया जाधव ने मंगलवार की शाम सर्किट हाउस में बैठक की। इस बैठक में जोनल मजिस्ट्रेट और सुपर जोनल मजिस्ट्रेट शामिल थे। विसर्जन जुलूस के दिन बुधवार को भारी बारिश की संभावना को देखते हुए कमेटियों को स समय विसर्जन करने का निर्देश दिया। साथ ही ड्रंक ड्राइव करने और मोडिफाइड साइलेंसर के साथ वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया। पूजा पंडाल का भ्रमण करने और मेला घूमने आई महिलाओं व किशोरियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने का निर्देश पुलिस को दिया। असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। विसर्जन घाटों पर साफ-सफाई, गोताखोरों की तैनाती, लाइफ सेविंग जैकेट की उपलब्धता, डेंजर जोन का निर्धारण और प्रकाश की व्यवस्था आदि करने का भी निर्देश अधिकारियों को दिया गया है।

You may also like
Jamshesdpur Durga Pooja: दुर्गा पूजा के दौरान लौहनगरी में 106 बाइक सवारों पर कार्रवाई कर वसूला 262500 रुपए जुर्माना, 37 मोटरसाइकिल जब्त

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!