न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : दुर्गा पूजा में नवमी और विसर्जन जुलूस को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। यातायात व्यवस्था पटरी पर रखने के लिए बैरिकेडिंग लगाई जा रही है। इसके अलावा, नदी घाट की साफ सफाई कर दी गई है। डीसी विजया जाधव ने मंगलवार की शाम सर्किट हाउस में बैठक की। इस बैठक में जोनल मजिस्ट्रेट और सुपर जोनल मजिस्ट्रेट शामिल थे। विसर्जन जुलूस के दिन बुधवार को भारी बारिश की संभावना को देखते हुए कमेटियों को स समय विसर्जन करने का निर्देश दिया। साथ ही ड्रंक ड्राइव करने और मोडिफाइड साइलेंसर के साथ वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया। पूजा पंडाल का भ्रमण करने और मेला घूमने आई महिलाओं व किशोरियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने का निर्देश पुलिस को दिया। असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। विसर्जन घाटों पर साफ-सफाई, गोताखोरों की तैनाती, लाइफ सेविंग जैकेट की उपलब्धता, डेंजर जोन का निर्धारण और प्रकाश की व्यवस्था आदि करने का भी निर्देश अधिकारियों को दिया गया है।
DC held a meeting with Zonal and Super Zonal Magistrates, During Durga Puja, strict action will be taken against those who drive fast with drunk drives and modified silencers, डीसी ने ड्रंक एंड ड्राइव व मॉडिफाइड साइलेंसर के साथ तेज गाड़ी चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश, सर्किट हाउस में की जोनल और सुपर जोनल मजिस्ट्रेट के साथ बैठक