न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने रविवार को मानगो चौक पर हैंगिंग गार्डन सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन किया। यह हैंगिंग गार्डन सेल्फी प्वाइंट मानगो नगर निगम ने बनाया है। मानगो नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि वह मानगो में तीन हैंगिंग गार्डन सेल्फी प्वाइंट बना रहे हैं। मानगो चौक पर हैंगिंग गार्डन सेल्फी प्वाइंट बन कर तैयार हो चुका है। डिमना चौक और पारडीह चौक पर भी बनाया जा रहा है। तीनों जगह हैंगिंग गार्डन सेल्फी प्वाइंट के निर्माण पर 7 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं। उद्घाटन के मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि मानगो की बड़ी समस्या ट्रैफिक की है। यहां रोज जाम लगता है। इसलिए जल्द ही यहां फ्लाईओवर बनाया जाएगा। गौरतलब है कि कई महीने पहले स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता ने पथ निर्माण विभाग के उच्च अधिकारियों को लाकर स्थल का निरीक्षण करवाया था। तब से अब तक आगे की प्रगति क्या है यह स्वास्थ्य मंत्री ने नहीं बताया। जनता को अब तक यह नहीं बताया गया कि फ्लाईओवर की डिजाइन बनी कि नहीं बनी। डिजाइन बनाने के लिए कोई एजेंसी चुनी गई या नहीं।
Health minister inaugurates hanging garden selfie point in Mango Chouk Jamshesdpur Jharkhand, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मानगो चौक पर हैंगिंग गार्डन सेल्फी प्वाइंट का किया उद्घाटन दुर्गा पूजा पर मानगो चौक पर सेल्फी प्वाइंट पर लोग ले सकेंगे सेल्फी