न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के टीमकेन कंपनी में ठेका कर्मी आशीष प्रमाणिक की संदिग्ध परिस्थितियों में गुरुवार को मौत हो गई थी। इस मामले में शुक्रवार को कंपनी में जमकर हंगामा हुआ। कंपनी के मुख्य गेट पर परिजनों ने 30 लाख रुपए मुआवजे की मांग को लेकर धरना दे दिया। कंपनी प्रबंधन और परिजनों के बीच मुआवजा को लेकर वार्ता हुई। लेकिन, सहमति नहीं बन पाई। आशीष प्रमाणिक की उम्र 49 साल के आसपास बताई जा रही है। वह भुइयांडीह के इंदिरा नगर का रहने वाला था और कंपनी के कैंटीन में काम करता था। परिजनों ने बताया कि उन्हें जो सूचना मिली उसके अनुसार आशीष काम करने के दौरान अचानक बेहोश हो गया और जमीन पर गिर गया। उसे आदित्यपुर के ईएसआईसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां उसकी मौत हो गई। परिजन प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग कर रहे हैं। वार्ता में आजसू के कई नेता शामिल हैं।