न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बिष्टुपुर स्थित लोयोला स्कूल के प्लेटिनम जुबली समारोह में गुरुवार को जमकर मस्ती हुई। यहां के स्टूडेंट बॉलीवुड की गायिका शिल्पा राव के साथ जमकर झूमे। शिल्पा राव ने अपने सुर और संगीत से समा बांध दिया। उनके गीत सुनकर लोयला का ऑडिटोरियम झूम उठा। लोयोला स्कूल की पूर्व छात्रा रही शिल्पा ने एक से बढ़कर एक गाने सुनाए। टेल्को की रहने वाली शिल्पा राव लोयोला स्कूल की ही पढ़ी हैं। वह अभी बॉलीवुड की शीर्ष पार्श्व गायिकाओं में से एक हैं। उन्होंने कई हिट गाने बॉलीवुड को दिए हैं। गुरुवार को लोयला स्कूल के प्लेटिनम जुबली समारोह में उनको बुलाया गया और उन्होंने इस शाम को अपने गीत से सुरमई बना दिया। कार्यक्रम में सीनियर क्लास के बच्चों ने शिरकत की।
Bollywood councilor singer Shilpa Rao's songs created a lot of fun in the Platinum Jubilee program of Loyola School., In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, एमजीएम में भर्ती, जमकर हुई मस्ती, जमशेदपुर न्यूज़, बॉलीवुड की गायिका शिल्पा राव के गानों पर झूमे लोयला के स्टूडेंट