न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सरकार ने सरकारी राशन वितरण प्रणाली को आधुनिक बनाते हुए ई पाश मशीन के साथ ही वजन मशीन को जोड़ दिया है। ताकि राशन डीलर लाभुक को कम अनाज ना तौल कर दे सके। अब वजन मशीन होने से राशन डीलरों को लाभुकों को पूरा अनाज देना पड़ रहा है। वह घटतौली नहीं कर पा रहे हैं। राशन डीलर अब इसका विरोध कर रहे हैं। फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन ने मंगलवार को साकची में डीसी ऑफिस के सामने प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीसी को दिया। इसमें मांग की गई की ही ई पाश मशीन से वजन मशीन को कनेक्ट करने का आदेश वापस लिया जाए और ई पास मशीन से वजन मशीन को कनेक्ट नहीं किया जाए। सरकार ने 60 वर्ष की उम्र की सीमा पार कर चुके राशन डीलर की मौत पर अनुकंपा का लाभ देना बंद कर दिया है। अब 60 वर्ष से कम उम्र के राशन डीलर की मौत पर ही उनके आश्रित को राशन दुकान दी जाएगी। इसका भी राशन डीलर विरोध कर रहे हैं। उनकी मांग है कि ई पोश मशीन को 60 दिनों तक खुला रखा जाए। रिन्यूअल शुल्क दो हजार रुपए से बढ़ाकर 5000 रुपए कर दिया गया है। इस पर पुनर्विचार की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन के संरक्षक शंकर पोद्दार, अध्यक्ष मोहन साव महासचिव प्रमोद गुप्ता आदि मौजूद थे।
Government ration dealers face problems due to connecting e-posh machine to weighing machine; picketing at DC office demanding removal of weighing machine from e5 machine, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़