न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा 1932 का खतियान आधारित स्थानीय नीति लागू करने के प्रस्ताव को कैबिनेट से पास कराने से झारखंड में जश्न का माहौल है रविवार को घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी समेत तमाम विधायक और झामुमो के वरिष्ठ नेता बिष्टुपुर गोल चक्कर पर जुटे। यहां जमकर जश्न मनाया गया। आतिशबाजी हुई। पटाखे दागे गए। गाना बजाया गया- 1932 का खतियान हेमंत ने लागू कर दिया है। सभी विधायक और झामुमो नेता झूम रहे थे। उनके साथ आदिवासी समाज का एक हुजूम था। जो खुशियां मना रहे थे और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे।
हर तरफ खुशी का समां था। सभी एक दूसरे को मिठाई खिला रहे थे। झामुमो के जिला अध्यक्ष व घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन ने विधायक मंगल कालिंदी को मिठाई खिलाई। जश्न के इस समारोह में पूर्व सांसद सुनील महतो की पत्नी पूर्व सांसद सुमन महतो भी मौजूद थी। इसके अलावा, ईचागढ़ की विधायक सविता महतो भी थीं। देर रात तक जश्न का माहौल रहा। विधायक रामदास सोरेन ने कहा कि आदिवासी समाज कई साल से 1932 का खतियान आधारित स्थानीय नीति की मांग कर रहा था। दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने कहा था कि सरकार बनने पर 1932 का खतियान लागू किया जाएगा और उनके बेटे हेमंत सोरेन ने यह कर दिखाया।