न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : परसुडीह थाना पुलिस ने खासमहल के मंगल बास्के के घर में 16 सितंबर को हुई चोरी की घटना का रविवार को खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले निभाई रूही और विशाल पात्रो को गिरफ्तार किया है। इनकी निशानदेही पर चोरी गई एलसीडी टीवी बरामद कर ली है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को एमजीएम अस्पताल में मेडिकल जांच कराने के बाद न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।