Home > Crime > सिदगोड़ा के बारीडीह की रहने वाली महिला के साथ पति के एक्सीडेंट की खबर देकर एक व्यक्ति ने की ठगी, नगदी और जेवरात लेकर हो गया चंपत

सिदगोड़ा के बारीडीह की रहने वाली महिला के साथ पति के एक्सीडेंट की खबर देकर एक व्यक्ति ने की ठगी, नगदी और जेवरात लेकर हो गया चंपत

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बारीडीह वर्कर्स फ्लैट की रहने वाली महिला कावेरी बेहरा को एक ठग ने उनके पति के दुर्घटना की झूठी जानकारी देकर नगदी समेत जेवरात की ठगी कर ली है। ठग 17000 रुपए नकद, सोने का हार, कान की बाली, पायल के अलावा चेक, पैन कार्ड, आधार कार्ड और मैट्रिक के दस्तावेज पार कर ले गया। घटना गुरुवार की है। कावेरी ने सिदगोड़ा थाने में मामले की शिकायत दर्ज करा दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। कावेरी ने बताया कि स्कूटी पर सवार होकर आए एक व्यक्ति ने उनसे बताया कि उनके पति का एक्सीडेंट हो गया है। टीएमएच में आईसीयू में इलाज कराने के लिए रुपए की जरूरत है। कावेरी हड़बड़ा गई और उन्हें 17000 रुपए व जेवरात दे दिए। ठग ने विश्वास जमाने के लिए कावेरी के 11 साल के बेटे को भी साथ ले लिया और बोला कि बेटा टीएमएच में पिता के पास रहेगा। लेकिन कावेरी के बेटे को ठग ने बारीडीह गोल चक्कर पर उतार दिया। बेटा जब घर पहुंचा तब कावेरी को ठगी का एहसास हुआ। कावेरी के पति अशोक बेहरा गोलमुरी ट्यूब मेकर्स क्लब के कर्मचारी हैं। वह सुबह ड्यूटी पर गए थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद डीएसपी वीरेंद्र कुमार राम और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की जा रही है। भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता सुमित श्रीवास्तव भी थाने पहुंचे और पुलिस को अल्टीमेटम दिया कि 48 घंटे के अंदर ठग को गिरफ्तार कर महिला का सामान दिलाया जाए।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!