न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : स्थानीय नीति में 1932 का खतियान लागू करने और ओबीसी को 27% आरक्षण देने के राज्य सरकार के फैसले से आदिवासी समाज के लोगों ने गुरुवार की रात साकची में आभार यात्रा निकाली है। आभार यात्रा निकाल कर खुशी मनाई गई। आतिशबाजी की गई। मिठाईयां बांटी गई। ढोल नगाड़े के साथ आभार यात्रा निकली। आदिवासी समाज के लोगों ने कहा कि आदिवासी समाज कई साल से इसकी मांग कर रहा था। हेमंत सोरेन ने इस मांग को पूरा कर दिया। इसलिए आदिवासी समाज यह आभार यात्रा निकाल रहा है। इसके अलावा झामुमो के नेताओं ने भी खुशी मनाई और मिठाइयां बांटी हैं।