न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : पेट्रोल पंप कर्मी जब अपनी ड्यूटी खत्म कर घर जा रहा था तो रास्ते में एक स्कूटी सवार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। घटना सोमवार की रात की है। इस सड़क दुर्घटना में पेट्रोल पंप कर्मी बहादुर माझी गंभीर रूप से घायल हो गया। स्कूटी सवार उसे किसी तरह जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल लाया। जहां इमरजेंसी में बहादुर माझी का इलाज चल रहा है। बहादुर माझी ने बताया कि वह पोटका के मानपुर के सावनडीह का रहने वाला है। वह पूरक फ्यूल सर्विस में काम करता है। ड्यूटी खत्म कर वह अपने घर सावनडीह जा रहा था। तभी रास्ते में स्कूटी सवार ने उसे टक्कर मार दी। स्कूटी सवार दारू के नशे में था।