न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बिष्टुपुर के मेडिकल बस्ती के रहने वाले फुटबॉल खिलाड़ी विशाल सोना के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की है। विशाल सोना का आरोप है कि शनिवार को पूर्व सांसद सुमन महतो और उनके गार्ड ने उसके साथ मारपीट की। इस मारपीट में विशाल सोना घायल हुआ है। विशाल सोना ने मामले की शिकायत कदमा थाने में कर दी है। एमजीएम अस्पताल में उसका इलाज हुआ है। उसके सर में भी चोट आई है। विशाल सोना ने बताया कि वह कदमा से ऑटो पर बैठकर धतकीडीह जा रहा था। तभी, रास्ते में ऑटो और पूर्व सांसद की गाड़ी में टक्कर हो गई। इस पर पूर्व सांसद सुमन महतो का ड्राइवर ऑटो चालक से बात कर रहा था। विशाल सोना ने जाकर बीच-बचाव की कोशिश की और मामला सुलझाने को कहा। इसी बात से ड्राइवर नाराज हो गया। विशाल सोना का कहना है कि इसके बाद सांसद सुमन महतो पहुंच गईं और उन्होंने विशाल सोना को कई थप्पड़ लगाए। सांसद के पूर्व सांसद के गार्ड भी आए और उन्होंने भी मार पीट की। विशाल सोना ने बताया कि उसे अपने ऑफिस ले जाकर मारपीट की गई। जब हाथ जोड़कर विशाल सोना ने माफी मांगी। तब जाकर उसे छोड़ा। विशाल सोना फुटबॉल का अच्छा खिलाड़ी है।
Ex MP suman Mahto and her guards assault a football player in Kadma, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, ऑटो ड्राइवर से झगड़े में बीच बचाव करने से थे नाराज, बिष्टुपुर के मेडिकल बस्ती के फुटबॉलर के साथ पूर्व सांसद सुमन महतो व उनके गार्ड ने की मारपीट