न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बिष्टुपुर में कदमा के युवक किट्टो सिंह पर चापड़ से जानलेवा हमला करने वाले अमन मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अमन मिश्रा ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर पुलिस को चुनौती दी थी और कहा था कि पुलिस उसका कुछ बिगाड़ नहीं सकती। इसी के बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की और इस चापड़ से हमले के मास्टरमाइंड राजकुमार सिंह की दुकान पर शुक्रवार को बुलडोजर चला दिया। दुकान ध्वस्त कर दी गई। इसके अलावा शनिवार को राजकुमार सिंह के कदमा के शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 1 स्थित घर और दुकान पर बुलडोजर चला दिया गया। पुलिस ने राजकुमार सिंह और अखिलेश सिंह को भी गिरफ्तार किया है। यह दोनों इसी मामले में लिप्त थे। इसके अलावा वीडियो जारी करने वाले अमन मिश्रा को भी पुलिस ने दबोच लिया है। पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद अमन मिश्रा के होश ठिकाने हो गए हैं। उसने पुलिस से माफी मांगते हुए एक वीडियो जारी किया है। इसमें उसने बताया है कि वह जेल गया था और जेल से आने के बाद गलत लोगों की संगत में पड़ गया और नशा करने लगा है। उसे इस बात का अफसोस है कि वह दंड का भागी है। उसने जनता से आग्रह किया कि आपस में भाईचारा बनाए रखें। किसी भी तरह की दिक्कत है तो जमशेदपुर पुलिस से संपर्क करें। पुलिस सदैव सेवा में मौजूद है। उसने किसी को कानून हाथ में न लेने की सलाह दी है।
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, Police arrestes criminal Aman Mishra in Kadma, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, बिष्टुपुर में कदमा के युवक पर चापड़ से हमले के बाद सोशल मीडिया पर पुलिस को चुनौती देने वाला अमन मिश्रा गिरफ्तार