न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सीतारामडेरा के भुइयांडीह ग्वाला बस्ती में एक विवाहिता को नहीं रखने के विवाद ने गुरुवार की रात तूल पकड़ लिया। इस मामले में तलवारबाजी हुई और एक युवक वीरेंद्र कुमार शर्मा को तलवार से मारकर घायल कर दिया गया है। वीरेंद्र कुमार शर्मा के सर में तलवार लगी है। उन्हें इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनके सर की मरहम पट्टी की गई। वीरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि उनके मामा की लड़की की शादी ग्वाला बस्ती के ही रहने वाले संतोष शर्मा से हुई है। वीरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि उसने गुरुवार की रात संतोष शर्मा को मोबाइल पर फोन किया और पूछा कि वह पिंकी को अपने घर ले जाएगा या नहीं। इसी पर वह फोन पर ही गाली गलौज करने लगा और फिर संतोष शर्मा के घर पर आकर उससे मारपीट करने लगा। इस पर वीरेंद्र कुमार शर्मा ने भी अपना बचाव किया। इसके बाद संतोष शर्मा वहां से चला गया और हमने घर के कई लोगों को बुला लिया और सब ने मिलकर वीरेंद्र कुमार शर्मा के साथ मारपीट की। तलवार और ईंट पत्थर चला कर वीरेंद्र शर्मा पर हमला किया गया।
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, One injured in sword fighting caught in Sitaramdera for not keeping a married woman, एमजीएम में भर्ती, गंभीर रूप से घायल, जमशेदपुर न्यूज़, जमशेदपुर: भुइयांडीह ग्वाला बस्ती में विवाहिता को नहीं रखने के विवाद में एक युवक पर तलवार से हमला
Pingback : साकची में अजय मोदी के घर उनके भाई ने ही कराई थी चोरी, भाई समेत छह गिरफ्तार, ₹770000 नकद बरामद – News Bee