न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : रैपिडो में काम करने वाले मानगो थाना क्षेत्र के जवाहर नगर की फैजल कॉलोनी के रहने वाले अब्दुल रहमान की बाइक मंगलवार को एक युवक आर्यन राज ले उड़ा। आर्यन अब्दुल रहमान से बोला कि उसे सिगरेट लेने जाना है। बाइक दे दो। इस पर अब्दुल रहमान ने उसे बाइक दे दी। लेकिन आर्यन नहीं लौटा। अब्दुल रहमान ने मामले की शिकायत साकची थाने में कर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। अब्दुल रहमान ने पुलिस को बताया की शाम 6:30 बजे उसके मोबाइल पर युवक आर्यन का फोन आया कि उसे बार जाना है। डिमना रोड आ जाइए। इस पर अब्दुल रहमान डिमना रोड पहुंच गया। वहां से आर्यन राज को लेकर साकची के रामलीला मैदान के पास स्थित टैक्स बार पहुंचा। टैक्स बार के नीचे आर्यन राज उसे खड़ा कर बार के अंदर चला गया। थोड़ी देर बाद बार से निकला और बताया कि उसे सिगरेट लेने जाना है। बाइक दे दो। अब्दुल रहमान ने उसे बाइक दे दी। बाइक लेकर आर्यन राज चला गया। काफी देर तक नहीं लौटा तो उसको फोन लगाया। लेकिन आर्यन राज ने अब्दुल रहमान का फोन नहीं उठाया। कई बार जब उसने फोन नहीं उठाया तब अब्दुल रहमान को एहसास हुआ कि उसे ठग लिया गया है और आर्यन राज उसे धोखा देकर उसकी बाइक ले उड़ा है। इसके बाद अब्दुल रहमान ने साकची थाने में जाकर मामले की शिकायत की है। अब्दुल रहमान ने पुलिस को बताया है कि बाइक उनकी फूफी सायका वारसी के नाम से है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
A criminal cheated a youth taken away his bike in Sakchi Jamshedpur Jharkhand, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, जमशेदपुर न्यूज़, साकची थाने में शिकायत, सिगरेट लाने की बात कह कर रैपीडो में काम करने वाले जवाहर नगर के युवक की बाइक धोखा देकर ले उड़ा युवक