न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : एमजीएम मेडिकल कॉलेज में अभी एमबीबीएस की 100 सीट पर पढ़ाई हो रही है। एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में और एमजीएम मेडिकल कॉलेज में मेडिकल के 100 छात्रों की पढ़ाई की क्षमता है या नहीं इसे लेकर हर साल नेशनल मेडिकल काउंसिल (एनएमसी) की टीम एमजीएम मेडिकल कॉलेज और एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निरीक्षण करती है। सोमवार को नेशनल मेडिकल काउंसिल की टीम एमजीएम मेडिकल कॉलेज और एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल की जांच के लिए जमशेदपुर पहुंची। टीम ने एमजीएम मेडिकल कॉलेज के सभी विभागों का जायजा लिया। छात्रों के बैठने की व्यवस्था से लेकर लैब आदि का निरीक्षण किया। इसके बाद एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचकर सभी वार्ड का निरीक्षण किया। एनएमसी की टीम ने इमरजेंसी वार्ड, बर्न वार्ड, आर्थो वार्ड, गायनी वार्ड, चिल्ड्रन वार्ड के अलावा सभी विभागों का जायजा लिया। ओपीडी की व्यवस्था देखी। टीम में एक सदस्य लखनऊ, दो सदस्य बेंगलुरु और एक सदस्य जामनगर के हैं। यह सभी सदस्य मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर हैं। टीम के सदस्यों ने पूछने पर बताया कि वह अपनी रिपोर्ट नेशनल मेडिकल काउंसिल के अधिकारियों को सौंपेंगे। एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ रविंद्र कुमार ने बताया की नेशनल मेडिकल काउंसिल की तरफ से जांच करने आए सदस्यों को अस्पताल की सारी व्यवस्था से अवगत करा दिया गया है।