न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : टेल्को थाने की पुलिस ने मंगलवार की रात छाया नगर के एक स्वर्णकार को उठा लिया है। स्वर्णकार दत्ता ज्वेलर्स के नाम से छाया नगर में अपनी दुकान चलाता है। ज्वेलर्स का नाम संजीव दत्ता है। परिजनों का कहना है कि रात में पुलिसकर्मी पहुंचे और पूछने पर बताया कि वह सिदगोड़ा थाने से आए हैं। इसके बाद, पुलिस संजीव दत्ता को लेकर चली गई। बुधवार को सुबह तक पता नहीं चला कि संजीव दत्ता कहां हैं। परिजनों ने उसकी तलाश की। सिदगोड़ा थाने पहुंचे तो पता चला कि सिदगोड़ा थाना पुलिस ने किसी को अरेस्ट नहीं किया। बाद में दोपहर बाद टेल्को थाने से संजीव दत्ता ने घर में अपनी पत्नी देवी दत्ता को फोन किया कि वह टेल्को थाने में है। इसके बाद परिजन टेल्को थाना पहुंचे। परिजनों का आरोप है कि संजय दत्ता को पुलिस ने बहुत मारा है। मारपीट कर अधमरा कर दिया है। उसकी हालत काफी दयनीय हो गई है। पुलिस उस पर आरोप लगा रही है कि उसने चोरी का गहना खरीदा है। लेकिन अभी तक गहना बरामद नहीं कर पाई है। देवी दत्ता का कहना है कि उसके पति निर्दोष हैं। पुलिस निर्दोष संजीव दत्ता को परेशान कर रही है। उनकी मांग है कि पुलिस संजीव दत्ता को फौरन छोड़े। परिजनों का कहना है कि बुधवार की दोपहर टेल्को थाने से पुलिसकर्मी आए और घर में जबरन घुसने लगे। इसका महिलाओं ने विरोध किया। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ। पुलिसकर्मियों ने संजीव दत्ता की पत्नी देवी दत्ता को धमकी दी कि अगर पुलिस को घर में नहीं घुसने दोगी तो लेडीज पुलिस बुलाकर उसे भी अरेस्ट कर लेंगे। ऐसा परिजनों का आरोप है। परिजनों का कहना है कि इसके बाद पुलिसकर्मी देवी दत्ता के घर में घुस गए और जबरन दुकान की चाबी खोज कर ले गए हैं। देवी दत्ता का कहना है कि पुलिस की कार्यप्रणाली ठीक नहीं है। पुलिस निर्दोषों को परेशान करने में जुटी है। इस संबंध में टेल्को थाना प्रभारी से उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई। लेकिन, उन्होंने फोन नहीं उठाया।