Home > Jamshedpur > टीएसयूआईएसएल के कर्मचारियों ने कदमा के जीटी स्लोप पर तोड़ा इमामबाड़े का बोर्ड, हुआ हंगामा

टीएसयूआईएसएल के कर्मचारियों ने कदमा के जीटी स्लोप पर तोड़ा इमामबाड़े का बोर्ड, हुआ हंगामा

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : टाटा स्टील यूटिलिटीज इन्फ्राट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड (टीएसयूआईएसएल) के कर्मचारियों ने बुधवार को कदमा के जीटी स्लोप में मिल्कीत होटल के सामने स्थित इमामबाड़ा का बोर्ड तोड़ दिया। इमामबाड़े का बोर्ड तोड़े जाने के बाद यहां जमकर हंगामा हुआ। बोर्ड तोड़कर टीएसयूआईएसएल के कर्मचारी वहां से चले गए। बोर्ड टूटने की जानकारी मिलने पर मोहर्रम नौजवान कमेटी के लोग इमामबाड़े के पास जमा हुए और सभी ने विरोध जताया। लोगों का कहना है कि वह मामले की शिकायत एसएसपी से करेंगे। उनका कहना है कि इस तरह किसी के धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ करना ठीक नहीं है। इलाके के लोगों का कहना है कि टीएसयूआईएसएल के लोग चुप चुप चाप आए और तोड़फोड़ करके चले गए। लोगों का कहना है कि यह उनका इमामबाड़ा कई साल से है। टीएसयूआईएसएल इसे हटाना चाहता है। ऐसा कतई नहीं होने दिया जाएगा। लोगों का कहना है कि वह इसे पूरी गंभीरता के साथ ले रहे हैं। अपने इमामबाड़ा को बचाने के लिए डट कर खड़े रहेंगे। चाहे इसके लिए कितनी भी बड़ी कानूनी लड़ाई लड़नी पड़े। शांतिपूर्ण ढंग से कानूनी लड़ाई लड़ी जाएगी। इमामबाड़े को हर हाल में बचाया जाएगा। मोहर्रम नौजवान कमेटी के एक पदाधिकारी ने बताया कि पहले इमामबाड़े के पास एक दीवार खड़ी कर दी गई। इससे जगह संकरी हो गई है और अब और जगह पर कब्जा कर दुकान बनाने की कोशिश की जा रही है।

You may also like
Jamshedpur: बिष्टुपुर में कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व सांसद अजय कुमार ने स्थानीय मुद्दे के सवालों पर काटी कन्नी, नहीं दिए पत्रकारों के सवालों के जवाब, हुआ हंगामा
Jamshedpur: मानगो के जवाहर नगर रोड नंबर 9 में एक मिनी ट्रक ने मिठाई के ठेले को मारी टक्कर, हुआ हंगामा
साकची में ट्रैफिक पुलिस के साथ उलझे कुछ लोग, हुआ हंगामा
बिरसानगर जोन नंबर दो में एक सामुदायिक शौचालय में रखी मिली स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की मूर्ति, हुआ हंगामा + वीडियो

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!