न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : कदमा के ग्रीन एनक्लेव बी ब्लॉक में 13 अगस्त को टाटा स्टील के रिटायर कर्मचारी दिनेश कुमार झा की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली थी। फ्लैट की ग्रिल में दुपट्टा बांध कर उनके गले में बांधा गया था। उनके पैर भी ग्रिल में फंसे हुए थे। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची उनकी बेटी का कहना था उनके पिता की हत्या कर उसे आत्महत्या का स्वरूप दिया गया है। कहीं कोई ग्रिल में फांसी लगा सकता है। टेल्को की ऊंचाई इतनी नहीं है, उसमें कोई लटकता। दिनेश झा की बेटी का कहना है कि उनके पति की पिता की हत्या कर उनका शव फंदे से लटकाया गया था। बेटी ने सोमवार को एसएसपी ऑफिस आ कर एसएसपी को ज्ञापन देकर मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। बेटी ने आरोप लगाया है कि दिनेश झा की दूसरी पत्नी और उनके साले ने हत्या की है। दिनेश झा 3 महीने पहले ही रिटायर हुए हैं। अपने रिटायरमेंट के बाद पहले ही उन्होंने एक फ्लैट खरीदा था। दिनेश झा की दूसरी पत्नी उनसे इस बात पर झगड़ा कर रही थी कि फ्लैट उनके नाम कर दो या बेच कर पैसा दो। इसी को लेकर झगड़ा हो रहा था। इसी पर दिनेश झा की पत्नी डिंपल और उनके भाई चंदू झा ने हत्या की है। उनकी बेटी ने बताया कि दिनेश की पहली पत्नी वीणा झा का निधन 2009 में हुआ था। इसी के बाद उन्होंने दूसरी शादी कर ली थी।