न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: कपाली में रविवार की रात कपाली नर्सिंग होम की रहने वाली डॉक्टर हेमा से नर्सिंग होम के ऊपर फ्लैट में रहने वाले अख्तर ने मारपीट की है। इससे डॉक्टर हेमा ट के पेट और अन्य हिस्से में गंभीर चोट आई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने डॉक्टर हेमा को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने आरोपी अख्तर को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी। लेकिन अख्तर फरार हो गया। डॉक्टर हेमा ने पुलिस को बताया कि अख्तर नर्सिंग होम के ऊपर बने फ्लैट में रहता है। उन्होंने एक मरीज का हर्निया का ऑपरेशन किया था। उसे नर्सिंग होम में कुछ लोग देखने आए थे। इस दौरान अख्तर ने अपनी स्कूटी बीच में खड़ी कर दी। इससे लोगों को आने-जाने में दिक्कत हो रही थी। स्कूटी हटाने की बात कहने पर अख्तर आग बबूला हो गया और मारपीट पर उतारू हो गया। उसने डॉक्टर हेमा पर हाथ छोड़ दिया और उनकी पिटाई कर दी। पुलिस ने हेमा का बयान दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, Kapali Nursing home Doctor beaten by A man in Kapali Jamshedpur Jharkhand, News Bee news, एमजीएम में भर्ती, कपाली नर्सिंग होम की महिला डॉक्टर से हुई मारपीट एमजीएम अस्पताल में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़