न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भुइयांडीह शीतला मंदिर के पास फुटबॉल खेल रहा बच्चा रविवार की शाम नाले में बह गया। इससे बच्चे की मौत हो गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बच्चा तकरीबन 300 मीटर तक नाला में बहा। इसके बाद लोगों ने दौड़कर किसी तरह बच्चे को निकाला। बच्चे का नाम मनमीत सिंह उर्फ विशाल है। वह 7 साल का है।
लोगों का कहना है कि बच्चा फुटबॉल खेल रहा था। तभी उसका फुटबॉल नाले में चला गया। वह फौरन नाले में फुटबॉल पकड़ने लगा। फुटबॉल तेजी से बह रहा था। इसी बीच बच्चे का पैर फिसल गया और वह नाले में गिर गया और बहने लगा। किसी तरह लोगों ने दौड़कर बच्चे को निकाला। लोग बच्चे को निकालकर एमजीएम अस्पताल पहुंचे। एमजीएम अस्पताल के डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया है। इसके बाद परिजन उसे टीएमएच लेकर गए हैं। परिजनों का मानना है कि हो सकता है कि उसके अंदर अभी जान हो। वह टीएमएच के डॉक्टरों को दिखाकर संतुष्ट होना चाहते हैं। बताते हैं कि मनमीत सिंह उर्फ विशाल अपने माता पिता के साथ एग्रिको से क्रॉस रोड नंबर 4 के 13 नंबर क्वार्टर में रहता था। मनमीत बिरसानगर के नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल में का छात्र था। उसके पिता मनप्रीत मानगो में राबिया टेक्निकल इंस्टिट्यूट में ड्राइंग सिखाने के साथ ही एग्रिको में मोमोस का ठेला लगाते हैं।
घटना के बारे में बता रहा प्रत्यक्षदर्शी