न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : उलीडीह थाना क्षेत्र के शंकोसाई श्याम नगर के रहने वाले 21 वर्षीय युवक सपन गोराई को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। सपन गोराई अपने स्कूटी से ड्यूटी पर जा रहा था। वह डिमना चौक पर एक ऑटोमोबाइल के ऑटो स्पेयर पार्ट की दुकान में काम करता था। जब वह ड्यूटी पर जा रहा था तभी शंकोसाई रोड नंबर पांच के पास अज्ञात वाहन ने उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी थी। इसके बाद घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर मौजूद परिजन सपन गोराई को गंगा नर्सिंग होम ले गए। जहां उसका इलाज हुआ और उसके बाद उसे घर भेज दिया गया। लेकिन घर पहुंचने पर उसकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद परिजन उसे ब्रह्मानंद अस्पताल ले गए। जहां से डाक्टरों ने उसे एमजीएम अस्पताल ले जाने को कहा। इसके बाद परिजन उसे एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।