हत्यारोपियों का पता नहीं लगा सकी नैनी पुलिस
न्यूज़ बी रिपोर्टर, प्रयागराज : नैनी में अरीवा कंपनी के सामने गुरुवार की देर रात गल्ला मंडी के मसाला कारोबारी अमित जायसवाल की गोली मारकर हत्या के बाद इलाके में दहशत फैली हुई है। पुलिस अभी तक हत्यारों का पता नहीं लगा सकी है। इससे कारोबारियों में नाराजगी है। शुक्रवार को भी पुलिस मामले की जांच को लेकर घटनास्थल पर पहुंची और आसपास मौजूद दुकानदारों से पूछताछ की। बताते हैं कि मसाला कारोबारी के सिर में गोली मार कर हत्या करने के बाद हत्यारोपी असलहा लहराते हुए भाग निकले।
बताते हैं कि गल्ला मंडी परिसर में रहने वाले मसाला व्यवसायी रोशन लाल जायसवाल उर्फ गोलकई का बेटा अमित जयसवाल गुरुवार को रात 9:00 बजे अपनी दुकान बंद कर बाइक से निकला था। 10:30 बजे के करीब उसके घर वालों ने फोन किया कि थोड़ी देर में घर पहुंच रहा है। इसी के बाद उसकी हत्या कर दी गई।
दुकान पर अक्सर पान खाने जाता था अमित
घटना की जानकारी मिलने पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। बताते हैं कि अमित अरीवा कंपनी के सामने पान की दुकान पर अक्सर जाया करता था। वहीं उसकी बाइक खड़ी मिली है। पुलिस ने बाइक जब्त कर ली है। आसपास के लोगों का कहना है कि फायरिंग की आवाज सुनाई दी है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हत्यारोपी अमित के साथ ही खड़ा था और उसके सिर में गोली मार दी। पैदल ही छिवकी जाने वाली रोड की तरफ फरार हो गया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के इंतजार में पुलिस
परिजन अमित की किसी से भी दुश्मनी की बात से इंकार कर रहे हैं। बताते हैं कि अमित ही दुकान संभालता था। वह तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था। पुलिस ने बताया कि एसआरएन में डॉक्टरों की जांच में गोली लगने की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस भी मान रही है कि गोली नहीं चली। हो सकता है किसी वजनी चीज से सर पर हमला कर हत्यारोपियों ने अमित की हत्या की हो। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।